Atarax Drops uses, side effects, dosage, composition, in Hindi|अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) उपयोग ,दुष्परिणाम,डोज़ ,कम्पोजीशन,हिंदी में

अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) उपयोग ,दुष्परिणाम,डोज़ ,कम्पोजीशन,हिंदी में 

आज की इस पोस्ट में हम Atarax Drops के बारे में जानकारी लेंगे। इस पोस्ट में हम अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) के फायदे ,अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) के नुकसान ,अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) की कीमत ,अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) की कम्पोजीशन ,अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) के बारे में सारी जानकारी लेंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

Atarax 6 MG Drops अटैरक्स ड्रॉप्स कोनसी कंपनी का ब्रांड है ? 

Manufactured By Dr. Reddys Laboratories Ltd. 

अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) कम्पोजीशन। 

Contains Hydroxyzine 


Atarax 6 MG Drops का उपयोग एलर्जी की स्थिति में सूजन को कम करने में किया जाता है। आपको बतादे के अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) होने के कारण इस को छोटे बच्चो में उपयोग में लाया जाता है। अगर अटैरक्स (Atarax) किसी बड़े इंसान को देना होतो अटैरक्स(Atarax) टेबलेट्स देनी होती है। अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) नींद को प्रेरित करके चिंता को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) में डाली गई दवा से बेहोशी और अनियमित दिल की धड़कन हो सकती है। अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) का इस्तेमाल करते वक़्त लिवर और किडनी के कार्य की निगरानी आवश्यक है। अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) को कभी भी डॉक्टर्स की सलाह के बगैर इस्तेमाल में ना लाए। क्यों के अटैरक्स ड्रॉप्स (Atarax Drops) के बहुत से भी होते है। 

अटैरक्स ड्रॉप्स के ड्रॉप्स के उपयोग (Uses Of Atarax Drops ) 

• Pruritus 

• चिंता (anxiety) 

• प्रीऑपरेटिव शामक (Preoperative sedative) 


अटैरक्स ड्रॉप्स के दुष्प्रभाव (Atarax Drops Side Effects) 

सरदर्द (head ache) 

सीने में बेचैनी(chest discomfort) 

शुष्क मुँह(dry mouth) 

सिर चकराना(Dizziness) 
कब्ज़(Constipation) 

खांसी(cough) 

हाथ या पैर का हिलना (Shaking of arms or legs) 

तेजी से दिल धड़कना (fast heartbeat)

Post a Comment

PLEAS FOLLOW ANEES ADVISOR BLOG AND THEN COMMENT

Previous Post Next Post