वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये | वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये | वोटर आईडी कार्ड के लिए जरूरी दस्तवेज |How to make voter id card online at home How to make voter id card from mobile Documents required for voter ID card

अगर आप भी इसी साल १८ वर्ष के हुए है और आप अपना वोटर कार्ड बनाना चाहते है तो ये आर्टिकल पढ़े 
कुछ ही दिनों बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे है। यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इलेक्शन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है।आप अपने चुनाव पहचान पत्र के जरियव वोट डाल सकते हैं। 

इस लेख में निम्नलिखित विषय शामिल हैं: -
  • वोटर कार्ड कैसे बनाए 2020 
  • वोटर आई डी कार्ड घर बैठे कैसे बनाए।
  • वोटर आई डी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये 2020 
  • चुनाव पहचान पत्र कैसे बनाए । 
  • वोटर कार्ड केलिए डॉक्यूमेंट।
  • वोटर कार्ड बनाने की वेबसाइट 
  



तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है,क्योंकि आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका और आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे। तो आइए शुरू करते है। 


वोटर आईडी कार्ड के लिए जरूरी दस्तवेज

सबसे पहले हम जानेगे के इलेक्शन कार्ड बनाने केलिए जरूररी कागज़ात कोनसे लगेगे। 

  • जन्म प्रमाणपत्र 
  • 10वीं का सर्टिफिकेट
  • भारतीय पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड

इलेक्शन कार्ड के डॉक्यूमेंट इकट्ठा करने के बाद क्या करे। 

सभी जरूरी कागजात इकट्ठा करने के बाद सबसे पहले हमे नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । वोटर कार्ड बनाने केलिए अपने मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।

अब फॉर्म 6 को चुनें और उसे ध्यान से भरें। ध्यान से अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का चुनाव करें और नाम, उम्र और पता जैसी जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म को भरें। फॉर्म भरने के बाद दोबारा जांच करने के बाद पेज के आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।


इलेक्शन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट करने के बाद आपको एस एम एस या ईमेल पर एक लिंक के साथ एक ई-मेल मिलेगा जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड का एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। चुनाव पहचान पत्र ऑनलाइन बनाने के बाद आप की वोटर आईडी कार्ड जारी होने में करीब 30 दिन का समय भी लग सकता है। 


Read In English Language 

If you are also 18 this year and you want to make your voter card, then read this article.
Elections are due in West Bengal in a few days. In such a situation, online applications are being made by the Government of India for making voter cards. If you do not have a voter ID card, you can make an election card online. You can vote through your election ID.

This article covers the following topics: -
  • How to make voter card 2020
  • How to make voter ID card sitting at home.
  • How to make voter id card online 2020
  • How to create election ID.
  • Document for voter card.
  • Voter card making website

So you do not have to worry, because today we will show you the online and easy way to make a voter ID card, with which you will be able to apply for a new voter ID card at home. So let's get started.


Documents required for voter ID card

First of all, we will find out the necessary documents to make an election card.

  • Birth certificate
  • 10th certificate
  • Indian passport
  • Pan Card
  • driving license
  • Aadhar Card

What to do after collecting an election card document

After collecting all the necessary documents, first of all we have to register on the National Voter Services Portal https://www.nvsp.in/. Voters can register with their mobile number or email ID to create a card. After registering, click on the option for the form.


Now choose Form 6 and fill it carefully. Carefully choose your state and assembly / parliamentary constituency and fill the form with the necessary information like name, age and address. After filling the form and double checking, click on submit at the end of the page.

After submitting the election card form online, you will receive an email with a link on SMS or email from which you can check the application status of your voter ID card. It may also take about 30 days for your voter ID card to be issued after making the election ID online.


Post a Comment

PLEAS FOLLOW ANEES ADVISOR BLOG AND THEN COMMENT

Previous Post Next Post